कितनी है तेरे दुख की गहराई
हिचकी के जोर को पहचान कर
जानता हूँ कितनी मेरी याद आई
बड़ी जोर से गरजे, बरसे नहीं बादल
जाने क्या सोचकर मेरी आँख भर आई
एक बच्चा अपनी माँ की ऊँगली थामे जा रहा था
अपने बचपन की शिद्दत से मुझे याद आई
कल रात मेरी गज़लों ने आके मुझसे कहा
कहाँ हो यार मुँह छुपाए, ऐसी भी क्या बेवफाई
गज़लों से भी वफा निभाएँ कभी....
ReplyDeleteभैया, आन्सुओं का स्वाद तो जिसके बहते हैं वही जानता है, आप दूर से कैसे स्वाद जानोगे? अन्तर्यामी हो या जादूगर?
ReplyDelete