Wednesday, August 3, 2011

चाँद देखकर मचल जाती है


ख़लाओं से बाहर हो तो खिल जाती है
गुम न हो खुद में तो मिल जाती है
इतनी मासूम है कि फरिश्तों को मात दे
हर पूनम की रात चाँद देखकर मचल जाती है
कहने पे आए तो मचलती है झरनों सी
चुप हो जाए तो जैसे जुबां सिल जाती है
वो जिसके साथ हो, वो खुशनसीब जहां में
वो जिसके पास हो, जन्नत ही मिल जाती है
वो महबूबा हो, बहन, माँ हो, मौसी-बुआ
जिस रूप में किसी को हासिल मन्नत मिल जाती है

Sunday, July 31, 2011

जब-जब ऋतु वर्षा आती है....


जब-जब ऋतु वर्षा आती है
जूही हमारे घर के बाहर
श्वेत सुगंधित गलीचा बिछाती है
कोयल नामक बेल पर खिलते हैं
नयन-भावन नीले रंग के फूल
ढ़ेर सारे हरे पत्तों से लदे
दरख्तों के कारण सूर्य किरण नहीं आ पाती है
दिन भर रहते हैं हम सुरमई उजाले में
शाम और रात जल्द उतर आती है
गिलहरियाँ दौड़ती रहती है पेड़ों पर
पीली रंगीन तितलियाँ मँडराती हैं
नए-नए रंगों के खिलते हैं गुलाब
तुलसी भी बड़े दल उपजाती है
सागौन पर आ जाते हैं बौर
गुड़हल भी बौरा जाती है
भरे मन से करनी पड़ती हैं छँटाई
बोगनबेलिया इतनी फैल जाती है
गुलमोहर हो जाता है छतनार
अमलतास को धूप नहीं मिल पाती है
सुंदर चिड़ियों के नए जोड़े आ जाते हैं
जाने कहाँ से, गौरेय्या गाने गाती है
काई-सीलन-हरे पत्ते और अलबेले फूल
याद घने जंगल की आने लग जाती है
.............................................
ऐसे में जब भी छुट्टी आती है
कोई कहीं बुलाए देह देहलीज के पार नहीं जाती है

मेरा काव्य संग्रह

मेरा काव्य संग्रह
www.blogvani.com

Blog Archive

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

about me

My photo
मुझे फूलों से प्यार है, तितलियों, रंगों, हरियाली और इन शॉर्ट उस सब से प्यार है जिसे हम प्रकृति कहते हैं।