Saturday, March 15, 2014

मखमली दलदल



जितने हो, उससे भी उथला कर जाएगा
ये भरा हुआ बाज़ार, कुछ नहीं दे पाएगा

एक दिन अचानक इस चमक-दमक से ऊब उठोगे
क्या सोचते हो, उसके बाद बुद्धत्व मिल जाएगा

वो दरिया और है, जिसे डूबकर करते है पार
ये मखमली दलदल तुम्हें पूरा लील जाएगा

दौड़ तो एक जगह से शुरू हो, दूसरी पर होती है खत्म
यह तिलस्मी सफर तुम्हें केवल कोल्हू का बैल बनाएगा

ये कौन कहता है शरीक-ए-हयात न हो
बाँधो न पट्टियाँ, नज़रों में अँधेरा बस जाएगा

No comments:

Post a Comment

मेरा काव्य संग्रह

मेरा काव्य संग्रह
www.blogvani.com

Blog Archive

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

about me

My photo
मुझे फूलों से प्यार है, तितलियों, रंगों, हरियाली और इन शॉर्ट उस सब से प्यार है जिसे हम प्रकृति कहते हैं।