Thursday, June 13, 2013

कार ड्राइव करते हुए....!

मुझे इन दिनों
ड्राइव करते हुए
जिंदगी नज़र आती है
फूल-पत्तियों से ढंकी-अटी होकर भी
घर में खड़ी हो तो सुकून पाती है
स्टार्ट करते ही गंतव्य तक पहुँचने की
हड़बड़ी हो जाती है
कोई एफएम आनंद देता नहीं
विविध-भारती भी कभी-कभी ही भाती है
अपने पेन-ड्राइव की धुनें, गज़लें भी
जैसे सुनी-सुनाई मालूम होती है
भीड़-भरी सड़कों पर से
गियर बदलते, टकराते, बलखाते-झुंझलाते
जब लंबी, शांत हरियाली सड़क आती है
तो कार भी जैसे फूलों भरी हो जाती है
टॉप गियर में लगते ही
ज़िंदगी भी हवा-सी हो जाती है
अपनी तीव्रगति के बावजूद
लक्ष्य तक जल्दी पहुँचने की प्रत्याशा में
गाती-गुनगुनाती-मुस्कुराती है
सारी लाइट्स भी ग्रीन पाती है
और थोड़ा रूकना पड़ जाए तो भी
स्टियरिंग पर अँगुलियों की थाप पाती है
लेकिन, जब-कभी लग जाता है जाम
तो झुँझलाहट आ जाती है
खोज़ती है नए रास्ते
भले थोड़े लंबे हों
गतिमान रहना चाहती है
किंतु अनुभूत सच यह है कि
रिवर्स लगाते हुए-कार हो या जिंदगी
कभी सहज नहीं रह पाती है

2 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार(15-6-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  2. अनुभूति‍........ रोज के जीवन की

    ReplyDelete

मेरा काव्य संग्रह

मेरा काव्य संग्रह
www.blogvani.com

Blog Archive

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

about me

My photo
मुझे फूलों से प्यार है, तितलियों, रंगों, हरियाली और इन शॉर्ट उस सब से प्यार है जिसे हम प्रकृति कहते हैं।